फोरलेन निर्माण कंपनी के मजदूर का अपहरण ; 2 घंटे में बरामदगी के साथ हुई अपहर्ता की गिरफ्तारी

फोरलेन निर्माण कंपनी के मजदूर का अपहरण ; 2 घंटे में बरामदगी के साथ हुई अपहर्ता की गिरफ्तारी

CHHAPRA DESK- छपरा शहर से गुजर रहे फोरलेन के निर्माण में लगे एक मजदूर का अपहरण मेथवलिया चौक के समीप से कर लिया गया. इसकी सूचना मिलते ही फोरलेन निर्माण कंपनी कर्मियों में हड़कंप मच गया. इस मामले में निर्माण कंपनी के मैनेजर के बयान पर छपरा शहर के मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई. वहीं, लोकेशन के आधार पर दो घंटे के अंदर ही उस मजदूर को थाना क्षेत्र के चंचौरा बाजार से मुक्त कर लिया गया. उस दौरान अपहर्ता को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अपहृत मजदूर राजस्थान के भरतपुर थाना क्षेत्र के माहिका गांव का निवासी तालीम सिंह का पुत्र रनवीर सिंह बताया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार वह मजदूर मेथवलिया चौक के समीप फोरलेन निर्माण में लगा था. जहां रणवीर को स्थानीय निवासी श्रीरामलाल के पुत्र धनंजय सिंह द्वारा वहां से उसे साथ ले जाकर चनचौरा बाजार पर बंधक बना लिया गया था. इस मामले में फोर लेन सड़क निर्माण कंपनी के मैनेजर हंसराज के द्वारा मुफस्सिल थाने में अपने मजदूर रणवीर के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई. जिसके बाद दर्ज प्राथमिकी के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मुफस्सिल थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर ने लोकेशन के आधार पर उस मजदूर को थाना क्षेत्र के चनचौरा बाजार से बरामद कर लिया. उस दौरान अपहर्ता धनंजय सिंह को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Add

इस बात की जानकारी देते हुए मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने हलचल न्यूज़ को बताया कि अपहरण की सूचना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लोकेशन के आधार पर अपह्रत मजदूर को 2 घंटे के अंदर ही चनचौरा बाजार से बरामद कर लिया गया. उस दौरान मेथवलिया निवासी धनंजय सिंह को अपहरण के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है. इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मेथवलिया निवासी धनंजय सिंह का जमीन फोरलेन में अधिग्रहण किया गया था. जिसमें कुछ मुआवजा बाकी है. जिसको लेकर उनके द्वारा निर्माण कंपनी कर्मियों पर भुगतान का दबाव बनाया गया था और एक कर्मचारी को साथ ले जाकर दुकान पर बंधक बनाया गया था. जिसकी सूचना के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस के द्वारा 2 घंटे के अंदर अपहृत मजदूर को बरामद करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया.

Loading

48
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़