4 महीने के कम समय में ससुराल की बन गई थी चहेती ; पंखा का प्लग लगाने के दौरान करंट लगने से हो गई मौत

4 महीने के कम समय में ससुराल की बन गई थी चहेती ; पंखा का प्लग लगाने के दौरान करंट लगने से हो गई मौत

CHHAPRA / GOPALGANJ DESK –  4 महीने पहले पूजा की शादी धूमधाम से हुई थी और वह कम समय में ही अपने ससुराल की चहेती बन गई थी. पति और परिवार के लोग उससे काफी खुश थे. आज वह घर में पोछा लगा रही थी और उस दौरान पंखा का प्लग लगाने के क्रम में उसे करंट का तेज झटका लगा और देखते ही देखते उसकी मौत हो गई. घटना सारण जिले के मशरक थाना अंतर्गत सियरभुक्का पश्चिम टोला का है. मृत महिला स्थानीय सियरभुक्का पश्चिम टोला निवासी रंजीत कुमार सिंह की 20 वर्षीय पत्नी पूजा देवी बताई गई है. जो कि गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजुलपुर, दिघवादुबौली की रहने वाली थी. पूजा के मृत्यु के बाद पूरे घर परिवार में कोहराम मच गया.

जिसके बाद इस घटना की सूचना उसके मायका गोपालगंज दी गई. इसके बाद में लोग छपरा पहुंचे और उनमें कोहराम मच गया. इस संबंध में मृत महिला के परिवार वालों ने बताया कि वह घर में पोछा लगाकर उसे सुखाने के लिए पंखा का प्लग लगाने गई थी. उसी बीच प्लग में करंट आ गया और देखते ही देखते वह उसमें सट गई और जब तक लाइन काटकर उसे अलग किया गया तब तक उसकी मौत हो गई. इस सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां देर शाम तक शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया.

Loading

79
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़