चार महीने पहले हुई शादी… पता चला पत्नी का अफेयर ; आया ससुराल तो हो गई संदेहास्पद मौत ; घर वालों ने जहर खिलाकर लगाया हत्या का आरोप

चार महीने पहले हुई शादी… पता चला पत्नी का अफेयर ; आया ससुराल तो हो गई संदेहास्पद मौत ; घर वालों ने जहर खिलाकर लगाया हत्या का आरोप

CHHAPRA DESK –  महज चार महीने पहले ही शादी हुई थी. पत्नी प्रायः फोन पर लगी रहती थी. शक के आधार पर पति ने जब उसके मोबाइल का कॉल डिटेल निकलवाया तो पता चला कि वह अपने पड़ोस के एक लड़के से अफेयर में है. जिसके बाद बात बढ़ी और दोनों परिवारों के बीच समझौता हुआ. पत्नी ने भी अपनी गलती मान ली. पूरा मामला सारण जिले के गड़खा थाना अंतर्गत पिरौना गांव से सामने आया है, जहां ससुराल आए एक युवक की संदेहास्पद मौत हो गई. मृत युवक सारण जिले के डेरनी थाना अंतर्गत रसूलपुर गांव निवासी भागेरन साह का 25 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार साह बताया गया है. जिसकी शादी 29 अप्रैल को हिंदू रीति-रिवाज और धूमधाम से हुई थी. इस घटना की सूचना जैसे ही उसके घर वालों को लगी घर परिवार में रोना-पीटना लग गया.

Add

इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि वह दो रोज पहले अपनी पत्नी को लेकर अपने ससुराल गड़खा थाना अंतर्गत पिरौना गांव आया था, जहां आज अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी और ससुराल वालों के द्वारा उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र और फिर वहां से छपरा स्थल रेफर किया गया. जहां उसकी रास्ते में मौत हो गई. जिसके बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं सूचना के बाद उसके घर वाले भी अस्पताल पहुंचे भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद प्रशासनिक आदेश पर रात्रि में ही शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार वालों को सौंप दिया. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के बड़े भाई और पिता ने बताया कि वह डिप्लोमा करने के बाद किसी कंपनी में काम करता था. पत्नी को लेकर घर आया था और पत्नी की जिद पर वह उसे लेकर ससुराल आया था.

जहां आज उसकी संदेहास्पद मौत हुई है. उन्होंने बताया कि ससुराल वालों की मिली भगत से साजिशन उसकी हत्या की गई है. उन्होंने अंदेशा जताया कि जहर खिलाकर हत्या की गई होगी, क्योंकि उसकी पत्नी का अपने घर के पड़ोस में रहने वाले एक युवक से अफेयर चल रहा था, जिसकी जानकारी उन्हें थी. क्योंकि, उसके भाई रंजीत के द्वारा पत्नी के मोबाइल का कॉल डिटेल निकलवाया गया तो मामला खुल गया था. जिसके बाद दोनों परिवारों में समझौता हो गया था. इसी क्रम में वह दो दिन पहले ससुराल आया था और आज उसकी संदेहास्पद स्थिति में मौत हुई है. हालांकि समाचार प्रेषण तक देर रात होने के कारण इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है. वही इस संबंध में मृतक के ससुर के द्वारा बताया गया कि वह पलंग पर सोया था और पलंग से गिरकर उसकी मौत हो गई.

Loading

79
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़