चार महीने पहले उठी थी डोली अब उसी घर से भाई और पिता के कंधे पर निकलेगी नव विवाहिता की अर्थी ; पति गिरफ्तार

चार महीने पहले उठी थी डोली अब उसी घर से भाई और पिता के कंधे पर निकलेगी नव विवाहिता की अर्थी ; पति गिरफ्तार

CHHAPRA DESK – सारण जिले के मढौरा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, जहां 4 महीने पहले ब्याही गई नवविवाहिता की संदेहास्पद मौत हुई है. परिवार वाले इस दहेज में सोफा सेट के लिए हत्या बतला रहे हैं. जिनकी सूचना के बाद पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है. मृत महिला सारण जिले के मढौरा थाना अंतर्गत दारा छपरा निवासी कौशल कुमार की 24 वर्षीय पत्नी रितु कुमारी बताई गई है. जो कि खैरा थाना क्षेत्र के फिरोजपुर खोदाईबाग निवासी वीरेंद्र सिंह की पुत्री थी.

 

6  मार्च को हुई थी शादी

रितु अपने चार भाई बहनों में सबसे लाडली थी. 6 मार्च को उसकी शादी मढौरा थाना अंतर्गत दारा नौतन गांव निवासी सुरेश सिंह के पुत्र कौशल कुमार से हिंदू रीति-रिवाज के साथ हुई थी. शादी के बाद ससुराल वालों के द्वारा दहेज में सोफा सेट की मांग की जा रही थी. उसकी मौत के बाद परिवार वालों का आरोप है कि सोफा सेट के लिए उसे मारा गया है.

वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया है. फिलहाल पुलिस प्राथमिकी उसके पति को गिरफ्तार कर चुकी है. लेकिन सबकी निगाहें अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी हुई है जिसके अनुसार खुलासा होगा कि उसकी मौत कैसे हुई है.

 

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़