4 वर्षीय मासूम को चार पहिया वाहन ने कुचला ; कार छोड़ भागा चालक

4 वर्षीय मासूम को चार पहिया वाहन ने कुचला ; कार छोड़ भागा चालक

CHHAPRA DESK –   सारण जिले के परसा थाना अंतर्गत मारड़ टोला दिघरो गांव स्थित मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित चार पहिया वाहन की चपेट में आने से 4 वर्षीय एक मासूम की जिंदगी मौत बन गई. सड़क पर बच्चे को मृत देख घरवाले चीख-पुकार कर उठे. मृत बच्चे की पहचान सारण जिला के परसा थाना क्षेत्र अंतर्गत मारड़ टोला दिघरो गांव निवासी रिंकू राय के चार वर्षीय पुत्र गणेश कुमार के रूप में की गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह मासूम बच्चा घर के बाहर ही खेल रहा था,

उसी बीच सड़क से गुजर रहे अनियंत्रित चार पहिया वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिसके कारण बच्चे की मौत मौके पर हो गई. वहीं दुर्घटना के बाद ग्रामीण कार की तरफ दौड़े तो चालक कार छोड़कर भाग निकलने में सफल रहा. सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने की प्रक्रिया की जा रही है. वही घर वालों में रोना-पीटना लगा हुआ है.

Loading

72
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़