CHHAPRA DESK – बिहार के छपरा में एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे और पले-बढ़े अमृत कुमार पवन ने अपनी कंपनी को एक चुनौतीपूर्ण बाजार में खड़ा किया है. अमृत कुमार पवन एक बिजनेस लीडर हैं, जिनको देश के 40 उद्योग विशेषज्ञों के तहत राष्ट्रव्यापी पुरस्कार-2023 से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान उन्हें हैदराबाद में बिजनेस मिन्ट के तरफ से दिया गया है. इससे पहले अमृत कुमार पवन ने “केस्को ट्रेडिंग (प्राइवेट) लिमिटेड” के संस्थापक और अध्यक्ष पद पर रहते हुए सफलता की सीढ़ियां चढ़ते हुए “शीर्ष 100 भारतीय उभरते व्यापार पुरस्कार” जीता.
संक्षिप्त परिचय : 5 लाख के इन्वेस्टमेंट पर कैसे खड़ा किया करोड़ों एंपायर
अमृत कुमार पवन ने 2011 में अपनी इंजीनियरिंग पूरी की और 2 साल तक भारत में काम किया. जिसके बाद वह दुबई चले गए और मार्केटिंग मैनेजर के रूप में टॉप टच कंपनी में काम किया. लेकिन उनकी सोच कुछ बड़ा करने की थी. जिसको लेकर उन्होंने दुबई की नौकरी छोड़ दी, जो कि आसान नहीं था वह भी एक नई कंपनी के लॉन्चिंग को लेकर. वह वापस अपने घर छपरा लौट आए लेकिन एक नई ऊर्जा और नये विश्वास के साथ. जिसके बाद उन्होंने छपरा जैसे छोटे शहर में केस्को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की नींव रखी.
उन्होंने 2018 में दो सदस्यीय टीम से अपना व्यावसायिक साम्राज्य खड़ा किया और बहुत कम समय में मील के पत्थर तक पहुंच गए. उन्होंने केस्को ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड ने वितरण उद्योग में अपनी पहचान स्थापित करने के लिए एक कठिन रास्ता तय किया है. पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने अच्छी प्रगति की है. उनकी सोच, नवाचार और निरंतर हासिल करने की इच्छा में विश्वास हैं.
अमृत कुमार पवन कहते हैं कि नवंबर 2018 में उन्होंने अपनी कंपनी केस्को ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड को पंजीकृत किया. जिसके बाद अप्रैल 2019 में 5 लाख रुपये के शुरुआती निवेश के साथ व्यवसाय संचालन शुरू किया. पहले वर्ष उनका व्यवसाय नुकसान में रहा, लेकिन अगले वर्ष उन्होंने 5 करोड़ रुपये के कारोबार के साथ वापसी की. जिसके बाद 14 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का व्य्वसाय किया. अब कंपनी का लक्ष्य आने वाले वित्तीय वर्ष में 30+ करोड़ के टर्नओवर को पार करना है. बता दें कि कंपनी में वर्तमान में 30 से अधिक कर्मचारी हैं.
केस्को ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड इस क्षेत्र की नंबर एक वितरण कंपनी है, जो 20,000 वर्ग फुट से अधिक गोदाम और कार्यालय स्थान के साथ-साथ 3000 वर्ग फुट से अधिक कार्यालय स्थान का समर्थन करती है. कंपनी का लक्ष्य साल 2025 तक कारोबार को 100 करोड़ तक पहुंचाने का है. वर्ष 2024 में कंपनी ने अपना खुद का ब्रांड लॉन्च करने और केस्को ब्रांड के तहत अपने उत्पादों का निर्माण करने की योजना बनाई है.