40 किलो गां’जा के साथ लग्जरी कार जब्त ; पुलिस को देख त’स्कर फरार

40 किलो गां’जा के साथ लग्जरी कार जब्त ; पुलिस को देख त’स्कर फरार

GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत बलथरी चेकपोस्ट के समीप वाहन जांच अभियान के दौरान पुलिस ने एक लग्जरी कर से 40 किलो गांजा बरामद किया है. हालांकि पुलिस की भनक लगते ही तस्कर और चालक कर छोड़कर फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस ने गांजा सहित कर को जब्त कर थाना लाया. इस बात की जानकारी देते हुए परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक सह कुचायकोट थाना अध्यक्ष ने बताया कि

गुप्त सूचना के आधार पर उक्त सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए उनके निर्देशानुसार पु०अ०नि० महावीर प्रसाद पुलिस बल के सहयोग से उक्त कार की तलाशी ली गई तो तलाशी लेने पर उक्त कार में लदा 40 किलो गांजा (मादक पदार्थ) बरामद किया गया. वहीं कार को जब्त किया गया. जिस संदर्भ में कुचायकोट थाना कांड सं0 455 / 23 दर्ज कर अग्रेतर कारवाई की जा रही है.

Loading

32
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़