42वीं जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

42वीं जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

CHHAPRA DESK –  संसार में भाईचारा, प्रेम व सहिष्णुता बढ़ाने का एकमात्र साधन और उपाय खेल है. यही वह आयोजन है जहां जाति, धर्म और समुदाय से इतर केवल टीम भावना होती है. उक्त बातें सारण जिले के गड़खा प्रखंड बसंत हाई स्कूल के मैदान में आयोजित 42वीं एथलेटिक्स प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि बिहार मदरसा बोर्ड के चेयरमैन सह बिहार एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष सलीम परवेज ने कहीं. उन्होंने कहा कि समाज को एकजुट रखने के लिए निरंतर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होना चाहिए. आज के युग में खेल कैरियर बनाने का मार्ग है. मैंने खेल की बदौलत ही प्रसिद्धि पायी और युवाओं से जुड़ने का मौका मिला. इस अवसर पर उन्होंने एथलीटों को शुभकामनाएं दिया.

आयोजन समिति की सराहना करते हुए उन्होंने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि एथलेटिक्स सभी खेलों की जननी है. किसी भी खेल में बेहतर करने के लिए एथलेटिक्स में अच्छा होना होगा. उन्होंने कहा कि खेल अनुशासन सिखाता है. प्रतियोगिता में खेल भावना से भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि यहां से लेकर स्टेट और नेशनल स्तर तक जाने में खिलाड़ियों की हर तरह की मदद की जाएगी. अतिथियों का स्वागत आयोजन सचिव नारायण सिंह ने किया. जबकि मौके पर एथलेटिक्स संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, महासचिव गजेंद्र सिंह, विद्यालय के संस्थापक प्राचार्य विजय सिंह, प्राचार्य सत्येन्द्र कुमार, तकनीकी पदाधिकारी निर्मल ठाकुर, श्यामदेव सिंह, राजकिशोर तिवारी, संजय कुमार सिंह, अमित सौरभ, राका सिंह आदि उपस्थित थे.

Loading

67
E-paper