44वीं सारण जिला भारोत्तोलन प्रतियोगिता में ग्रामीण युवाओं एवं युवतियों ने दिखाया अपना कौशल ; किया गया सम्मानित

44वीं सारण जिला भारोत्तोलन प्रतियोगिता में ग्रामीण युवाओं एवं युवतियों ने दिखाया अपना कौशल ; किया गया सम्मानित

CHHAPRA DESK – 44वीं सारण जिला भारोत्तोलन प्रतियोगिता का उद्घाटन शहर के एक विवाह भवन में किया गया. उद्घाटन समारोह में विधान पार्षद सच्चिदानंद राय मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों से खेल भावना से प्रतियोगिता में शामिल होने का आह्वान किया और कहा कि खेल में हार जीत चलते रहता है. खिलाड़ियों को चाहिए कि अपने सर्वश्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन करें और अनुशासन का पालन करें.

प्रतियोगिता में स्थानीय खिलाड़ियों के आलावे गांवों से आए 125 उत्साही प्रतिभागी शामिल हुए, जो इस खेल की लोकप्रियता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि भारोत्तोलन संघ द्वारा आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं ने ग्रामीण युवाओं एवं युवतियों को अपनी प्रतिभा का परिचय दिलाने का मंच प्रदान किया जो काबिले तारीफ है. समारोह में आयोजन अध्यक्ष सीए अमित कुमार ने कहा कि खेल के जरिए समाज को एक दूसरे से जोड़ा जा सकता है.

इस आयोजन के पीछे वैसे खिलाड़ियों को मौका देना है जिन्हें जिले से बाहर जाने का मौका नहीं मिल पाता है. लिहाजा इस प्रतियोगिता में बेहतर करने वाले खिलाड़ियों को समिति जिले से बाहर खेलने का मौका देगी. अमित कुमार ने कहा कि जिले में खेल के विकास के लिए उनका प्रयास आगे भी जारी रहेगा. संघ के उपाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह ने जिले के खिलाड़ियों के प्रयासों की सराहना की और सभी प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए सतत प्रयास करने का सलाह दिया. अमरेंद्र सिंह ने प्रतियोगिता में खिलाड़ी और अतिथियों का स्वागत भी किया.

 

उन्होंने कहा कि संगठन खिलाड़ियों के विकास के लिए प्रयास कर रहा है. समारोह में अन्य उपस्थित लोगों में सुरेश प्रसाद सिंह, अरुण सिंह, डॉ हरेंद्र सिंह, राजेश नाथ प्रसाद, संजीत कुमार उर्फ ननची, ओम प्रकाश गुप्ता, डॉ एच के वर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. इस मौके पर खेलकूद को प्रोत्साहित करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया.

Loading

34
E-paper खेल