CHHAPRA DESK – विवाद का कोई बड़ा कारण नहीं था और 5 महीने पहले उस व्यक्ति को पड़ोसियों के द्वारा चाकू घोंप कर जख्मी कर दिया गया था. पीएमसीएच में लंबे उपचार के बाद अंततः वह जिंदगी की जंग हार गया. क्योंकि, चाकू उसके पेट में जाकर आंत को पंचर कर दिया था. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. मृतक सारण जिले के अवतार नगर थाना अंतर्गत हराजी नयका टोला निवासी स्वर्गीय भगवान शर्मा का 60 वर्षीय पुत्र हरेश्वर शर्मा बताया गया है.
घटना के संबंध में मृतक के पुत्र ने बताया कि बीते 9 मई को उसके पिता घर के बाहर साफ सफाई कर रहे थे. तभी पड़ोसियों के द्वारा उनके साथ मारपीट करने के बाद पेट में चाकू घोंप दिया गया था. जिसके बाद गंभीर स्थिति में उन्हें छपरा सदर अस्पताल से बेहतर शिक्षा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया था, जहां 5 महीने तक चले लंबे उपचार के बाद उनकी मौत हुई है.
चिकित्सक द्वारा उन्हें मृत घोषित किए जाने के बाद वह लोग छपरा पहुंचे. जिसके बाद अवतार नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने की प्रक्रिया की जा रही है.