5 मिनट की हल्की बारिश ने नगर निगम प्रशासन को चेताया कहा इसे ट्रेलर समझे, कास्टिंग और फिल्म बरसात में…!

5 मिनट की हल्की बारिश ने नगर निगम प्रशासन को चेताया कहा इसे ट्रेलर समझे, कास्टिंग और फिल्म बरसात में…!

CHHAPRA DESK – नगर निगम प्रशासन में भारी फेरबदल के बाद जहां जिले वासियों को खासी उम्मीदें हैं. वहीं नगर निगम प्रशासन भी आगामी बरसात से पूर्व जलजमाव से मुक्ति को लेकर प्रयास में जुटा हुआ है. लेकिन बीती रात्रि गरज के साथ 5 मिनट तक हुई बारिश ने नगर निगम प्रशासन को चेतावनी देने का काम किया है. शहर के भगवान बाजार थाना रोड समेत कई मोहल्लों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई.

 

थाना रोड में सड़क के दोनों तरफ के नाले टूटे पड़े हुए हैं. जिसके कारण प्रायः नाले का पानी सड़कों पर ही रहता है. लेकिन, बीती रात्रि हल्की बारिश ने इस सड़क को जलमग्न कर दिया. जिसके कारण लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है. हालांकि यह जलजमाव नगर निगम मेयर और डिप्टी मेयर के लिए महज एक ट्रेलर है. अगर बरसात से पूर्व जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं हुई तो कास्टिंग और फिल्म सभी को देखने को मिल सकती है.

इस विषय पर पूछे जाने पर नगर निगम मेयर राखी गुप्ता एवं डिप्टी मेयर रागिनी देवी ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के साफ-सफाई एवं जल निकासी की व्यवस्था सुधारने के प्रयास में वे लोग पूरी तन्मयता से लगे हुए हैं. शहर के जाम पड़े सभी नालों की साफ-सफाई का काम भी कराया जा रहा है ताकि आने वाले दिनों में शहरवासियों को कोई परेशानी उत्पन्न नहीं हो.

Loading

56
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़