5 वर्ष तक के बच्चों का अब डाकघर में बनेगा निशुल्क आधार कार्ड

5 वर्ष तक के बच्चों का अब डाकघर में बनेगा निशुल्क आधार कार्ड

PATNA DESK – राज्य सरकार 5 वर्ष तक के बच्चों को भी आधार कार्ड से जोड़ने की कवायद शुरू कर दी है. इसके लिए राज्य सरकार ने बिहार डाक सर्किल के साथ इसकी कवायद शुरू कर दी है. अब बिहार डाक सर्किल ने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सहित राज्य के 7000 से अधिक डाकघर में बच्चों के लिए स्पेशल आधार केंद्र खोलने का निर्णय लिया है. जहां पांच वर्ष तक के बच्चों का निशुल्क आधार कार्ड बनाया जाएगा.

डाक विभाग के अनुसार यह सेवा अगले महीने अक्टूबर से प्रारंभ की जानी है. इस सुविधा के प्रारंभ किए जाने के बाद प्रदेश के 20 लाख से अधिक बच्चों को इसका लाभ मिलेगा और उनका आधार कार्ड बनाया जा सकेगा. वैसे डाक कर्मियों के द्वारा यह सुविधा घर पर भी उपलब्ध कराई जाएगी. आधार कार्ड बनवाने के लिए आप अपने क्षेत्र के डाकिया को फोन कर घर बुला सकते हैं और वह डाकिया आपके घर पहुंच कर मोबाइल ऐप के जरिए बच्चे का आधार कार्ड बनाएगा.

आधार कार्ड के लिए क्या है जरूरी

5 वर्ष तक के बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र या अस्पताल से डिस्चार्ज पेपर उपलब्ध करना पड़ेगा. इसके साथ ही बच्चे का एक फोटो और माता-पिता में से किसी एक का आधार कार्ड देना पड़ेगा. इ,कुछ साथ ही माता-पिता का मोबाइल नंबर भी आधार कार्ड से अपडेट किया जाएगा.

Loading

12
E-paper देश ब्रेकिंग न्यूज़