CHHAPRA DESK – सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरसन बाजार में बीती रात्रि 5 दुकानों का शटर तोड़ चोरी करने के उपरांत जैसे ही लोगों की नजर चोरों पर पड़ी और उन्हें पकड़ना चाहा तो चोरों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया. चोर फायरिंग कर दहशत फैलाने का प्रयास कर भागने लगे. लेकिन ग्रामीणों ने घेर कर मौके पर एक चोर को पकड़ जमकर पिटाई किया.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है. वही ग्रामीणों ने पकड़े गए चोर की पिटाई के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया. जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी का मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया, जहां उसकी हालत नाजुक देख चिकित्सक ने छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि अरविंद कुमार सोनी के आभूषण दुकान को अपराधियों ने निशाना बनाया.

अरूण कुमार सोनी के दुकान का भी शटर तोड़ करीब 5 लाख रूपये के सोना-चांदी सहित अन्य समान चोरी कर लिया. उसी बीच डुमरसन बाजार के कुछ युवक नेवता करने के बाद बाजार से होकर लौट रहे थे, तो देखा कि कुछ लोग दुकान के बाहर टहल रहे थे और कुछ लोग दुकान में घुसे थे.

तब उनके द्वारा शोर मचाया गया तो अपराधी पिस्टल से फायर करते हुए भाग गये. उस दौरान ग्रामीणों ने एक चोर को पकड़ लिया. जिसकी पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा गया है. वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

![]()

