50 हजार दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या ; मृतका के चाचा ने दर्ज कराई प्राथमिकी

50 हजार दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या ; मृतका के चाचा ने दर्ज कराई प्राथमिकी

CHHAPRA DESK – छपरा जिले के इसुआपुर थाना अंतर्गत अगौथर सुंदर गांव में दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. मृतका इसुआपुर थाना क्षेत्र के अगौथर सुंदर गांव निवासी सागीर अली की 25 वर्षीय पत्नी खुशबून खातून बताई गई है. बताया जाता है कि उसका शव घर के बरामदे से पुलिस ने बरामद किया है.

इस सूचना के बाद मृतका के चाचा परसा थाना क्षेत्र निवासी जलालुद्दीन मियां वहां पहुंचे और इस मामले में उनके द्वारा दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए ससुराल वालों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. उनके द्वारा बताया गया है कि उनकी भतीजी खूशबुन की शादी के बाद ससुराल वाले 50 हजार रुपए की मांग लगातार कर रहे थे. मांग पूरी नहीं किए जाने के बाद उनके द्वारा खुशबुन खातून की गला दबाकर हत्या कर दी गई है.

वहीं इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. इस मामले में इसुआपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

Loading

21
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़