CHHAPRA DESK – सारण जिले के सहाजितपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हाफिजपुर में दहेज लोलुप ससुराल वालों ने ₹50 हजार दहेज के विवाहिता की हत्या कर शव को जला डाला. इस सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने पुलिस को सूचना दिया. जहां मौके पर पहुंच पुलिस कार्रवाई मे जुटी हुई है. मृत विवाहिता के पिता ने प्राथमिकी मे उसके पति, सास, ससुर व अन्य को नामजद किया है.
इस घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए सिवान जिले के दरौदा थाना के भिखमपुर निवासी लक्ष्मण यादव ने बताया है कि दो वर्ष पूर्व 2022 मे अपनी पुत्री पिंकी देवी की शादी हाफिजपुर गाव निवासी शंभू यादव के पुत्र मुकेश यादव से धार्मिक रीति-रिवाज़ एवम दान-दहेज के साथ किया था. शादी के कुछ दिनों बाद 50 हजार रुपया दहेज मे मायके से मांगने के लिए दबाव बनाया जा रहा था. जिसे कई बार आपसी समझौता कर निपटाया गया था.
बाद में उनकी बेटी को काफी प्रताड़ित किया जा रहा था. आज सुबह सूचना मिली की आपकी पुत्री की हत्या कर शव को जलाने ले जाया जा रहा है. सूचना पर हाफिजपुर पहुंचते देखा की शव जला दिया गया है. वहां पहुंचने पर सभी आरोपी फरार हो गाए. इस घटना मे भैसूर रितेश यादव, शंभू यादव, ममतादेवी, शैल देवी, पति मुकेश यादव को नामजद किया है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है.