GAYA DESK – गया पुलिस ने कुख्यात बदमाश विशाल को गिरफ्तार किया है। 50 हजार का यह इनामी अपराधी पिछले एक साल से विभिन्न मामलों में फरार चल रहा था। गिरफ्तार अपराधी की तलाश पुलिस कर रही थी, लेकिन यह शातिर अपराधी चकमा देकर फरार पर जाने में लगातार सफल हो जा रहा था. गुप्त सूचना के बाद छापेमारी कर उसकी गिरफ्तारी महाराष्ट्र में की गई है. गया का अपराधी महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि 50 हजार रुपए के इनामी अपराधी विशाल को महाराष्ट्र के नागपुर जिला क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.
वह गया जिले के चाकंद इलाके में हुए ट्रक से लूटकांड में लंबे दिनों से फरार चल रहा था। इस कांड में शामिल अन्य चार अपराधियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया गया था. साथ ही लूटी गई सामग्री भी बरामद कर ली गई थी. गिरफ्तारी के भय से यह अपराधी महाराष्ट्र के नागपुर जिले में छिपा हुआ था. पुलिस को जब सूचना मिली तो इसे गिरफ्तार कर यहां लाया गया है. आपको बता दें कि विशाल गया शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
इसके ऊपर पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसका अपराधी इतिहास खंगाला जा रहा है. पूछताछ के बाद इसे जेल भेज दिया जाएगा गया. इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि अपराधी विशाल पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित है. उन्होंने बताया कि पुलिस इसका आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. कई मामलों में इसकी संलिप्तता पाई गई है. वहीं गिरफ्तारी के बाद इसने कुछ और कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकारी भी है.