छपरा में मुर्गा व्यवसायी से 50 हजार लूटकर भाग रहे तीन बदमाशों में से एक को पुलिस ने पिस्टल के साथ दबोचा ; अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

छपरा में मुर्गा व्यवसायी से 50 हजार लूटकर भाग रहे तीन बदमाशों में से एक को पुलिस ने पिस्टल के साथ दबोचा ; अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

CHHAPRA DESK – सारण जिले के दिघवारा थाना अंतर्गत मछलीहट्टा के समीप रविवार की रात्रि बाइक सवार तीन की संख्या में पहुंचे अपरधियों ने हथियार के बल पर मुर्गा व्यवसायी साथ ₹50 हजार लूट लिए. लेकिन शोर मचाने के बाद लूटकर भाग रहे तीन अपराधियों में से एक अपराधी को दिघवारा पुलिस ने पीछा करके पिस्टल के साथ दबोच लिया.

पकड़े गए अपराधी के पास से पुलिस ने एक पिस्टल तीन जिंदा कारतूस एवं एक बाइक भी बरामद किया है जबकि लूट की घटना को अंजाम देने के बाद दो अपराधी रुपया लेकर भाग निकलने में सफल रहे हैं. वहीं लूट के दौरान पकड़े गये अपराधी की निशानदेही पर पुलिस उसके साथ लूट कांड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

इस मामले में पूछे जाने पर दिघवारा थानाध्यक्ष ने बताया कि मुर्गा व्यवसायी से लूट हुई है. लेकिन, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई में पीछा कर एक अपराधी को ऑटोमेटिक पिस्टल एवं तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है. जिसकी निशानदेही पर उस लूट कांड में शामिल अन्य अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.

Loading

23
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़