₹50 हजार का इनामी कु’ख्यात अ’पराधी अनु दो सहयोगियों के साथ किया गया गिरफ्तार ; हथियार बरामद

₹50 हजार का इनामी कु’ख्यात अ’पराधी अनु दो सहयोगियों के साथ किया गया गिरफ्तार ; हथियार बरामद

CHHAPRA DESK – सारण जिला पुलिस ने 50 हजार के इनामी वांछित एवं कुख्यात अपराधी अनु सिंह को उसके दो सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया है. जिसके पास से एक लोडेड देसी कट्टा बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधी जिला के सोनपुर थाना अंतर्गत भरपुर गांव निवासी बताया गया है. वही उसके साथ गिरफ्तार उसके दोनों सहयोगी भी सोनपुर थाना क्षेत्र के भरपुरा गांव निवासी चंदन कुमार एवं चौसिया गांव निवासी विशाल कुमार बताए गए हैं. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि अनु सिंह लंबे समय से फरार चल रहा था.

 

जिसको लेकर उसके ऊपर ₹50000 का इनाम रखा गया था. उसके खिलाफ अकेले सोनपुर थाना में पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस एवं एक बाइक जब्त किया है. एसपी ने बताया कि कुख्यात अनु को गिरफ्तार करने के लिए पहलेजा ओपी पुलिस एवं टीम को पुरस्कार की राशि दी जाएगी. एसपी ने बताया कि अपराधियों की धर पकड़ के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है और कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.

Loading

69
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़