51 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

51 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिले के जादवपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच कर भारी मात्रा में गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभा ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि जादवपुर पुलिस के द्वारा वाहन जांच अभियान चलाते समय 51 किलो से अधिक गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनमें से एक तस्कर अजय कुमार पोद्दार समस्तीपुर जिले का रहने वाला है तो वहीं दूसरा तस्कर व्यास साह जादवपुर थाना क्षेत्र के ही बाबू बिशुनपुर का निवासी है.

पूछताछ में दोनो तस्करों ने बताया कि वे लोग गांजा की खेप उड़ीसा के राउरकेला से लेकर आ रहे थे और उन्हें इसी क्षेत्र में सप्लाई करना था. तभी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में पुलिस द्वारा अभी अनुसंधान किया जा रहा है. एसपी ने बताया कि तस्कर गांजा की सप्लाई जिसको करने वाले थे उनकी तलाश को लेकर पुलिस अनुसंधान कर रही है.

साभार : आलोक कुमार

Loading

23
Crime E-paper