
PATNA DESK – पटना के दानापुर में बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अपराधियों ने उसे 3 गोली मारी है. जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई. मृतक मोबाइल दुकानदार बताया गया है. 6 लाख रुपए के लेनदेन में वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने एक आरोपी परिचित शर्मा को गिरफ्तार भी किया है. मृतक की पहचान विक्रम थाना क्षेत्र निवासी कमल किशार उर्फ कारू सिंह के 24 वर्षीय पुत्र करण कुमार के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि करण गोला रोड में मोबाइल का दुकान चलाता था. दुकान बंद करने के बाद अपने स्टाफ को छोड़ने के लिए बीती रात वह सगुना मोड़ जा रहा था. उसी बीच अपराधियों ने गोली मार दी. जानकारी के मुताबिक मृतक रुपए लेनदेन का काम करता था.

उसने परिचित शर्मा को 6 लाख रुपए उधार दिए थे. कई बार मांगने के बाद भी वह रुपया नहीं देर रहा था. परिचित शर्मा लगातार रुपए देने में टालमटोल कर रहा था. कुछ दिन पहले इस बात को लेकर दोनों के बीच बहस भी हुई थी. परिजनों को आशंका है कि उसी विवाद में उसने रूपेश कुमार के साथ मिलकर हत्या की प्लानिंग की है. करण को गोली लगते ही दोनों जमीन पर गिर पड़े. स्टाफ आदित्य ने परिजनों और डायल-112 को घटना की सूचना थी. जानकारी मिलते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक के भाई अर्जुन कुमार ने बताया कि भइया रोज की तरह रात में करीब 10 बजे दुकान बंद करके अपने स्टाफ के साथ लौट रहे थे. हमेशा स्टाफ आदित्य को उसके घर छोड़कर डीपीएस मोड़ स्थित अपने फ्लैट पर आते थे.

रात में स्टाफ ने कॉल करके बताया की बाइक सवार 2 अपराधियों ने अचानक भइया पर गोली चला दी. आनन-फानन में हमलोग घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं उसके पिता कमल किशोर उर्फ कारू सिंह ने दानापुर थाने में लिखित आवेदन दिया है. उन्होंने बताया है कि 6 लाख रुपए के विवाद में बेटे की हत्या की गई है. रूपेश कुमार और परिचित शर्मा पर हत्या की साजिश रचने की आशंका है. रूपेश कुमार बिक्रम थाना क्षेत्र के हरपुरा और परिचित शर्मा दनारा का रहने वाला है. जो वर्तमान में सगुना मोड़ न्यू मैनपुरा ललित खटाल के पास रहता है. इन्होंने ने ही मेरे पुत्र की हत्या करवाई है. वहीं, सिटी एसपी पश्चिमी सरथ आर एस ने बताया की रात्रि 10 बजे के करीब आरपीएस मोड़ के पास अपराधियों ने करण नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. मामले की जांच दानापुर एएसपी दीक्षा भावरे को सौंपी गई है. जल्द ही अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

![]()

