6 दिसंबर से 10 दिसंबर तक छपरा से निकलने वाले 33 केवीए ग्रिड को आंशिक रूप से किया जाएगा बंद ; उपभोक्ताओं को हो सकती है थोड़ी परेशानी

6 दिसंबर से 10 दिसंबर तक छपरा से निकलने वाले 33 केवीए ग्रिड को आंशिक रूप से किया जाएगा बंद ; उपभोक्ताओं को हो सकती है थोड़ी परेशानी

CHHAPRA DESK – आगामी 6 दिसंबर से 10 दिसंबर तक छपरा से निकलने वाले 33 केवीए ग्रिड को आंशिक रूप से बंद किया जाएगा. जिसके कारण छपरा शहर सहित अन्य प्रखंडों की भी बिजली आंशिक रूप से बाधित होगी. इस बात की जानकारी देती हो विद्युत एसडीओ ने बताया कि अमनौर 132 केवीए पावर ग्रिड में मेंटेनेंस कार्य किया जाना है.

जिसको लेकर 6 से 10 दिसंबर तक वहां से छपरा ग्रिड को कम विद्युत की आपूर्ति होगी. जिसको देखते हुए छपरा से निकलने वाले 33 केवीए ग्रिड को भी आंशिक रूप से बंद किया जाएगा. जिसके कारण छपरा शहर समेत, छपरा राजेंद्र सरोवर पावर सब स्टेशन, सर्किल पावर सब स्टेशन, प्रभुनाथ नगर पावर सब स्टेशन, गड़खा एवं रिविलगंज क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित हो सकती है. क्षेत्र के उपभोक्ता बिजली रहने पर अपने आवश्यक कार्यों को निपटा लें, ताकि बिजली बाधित होने से उन्हें कोई समस्या उत्पन्न नहीं हो.

Loading

21
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़