6 महीने पहले हुई थी शादी दहेज के लिए ससुराल वालों ने कर दी हत्या ; पति गिरफ्तार

6 महीने पहले हुई थी शादी दहेज के लिए ससुराल वालों ने कर दी हत्या ; पति गिरफ्तार

CHHAPRA DESK – सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र में दहेज लोलुप ससुराल वालों के द्वारा नव विवाहिता की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. हालांकि इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मृतका के पति को गिरफ्तार भी कर लिया है. मृत महिला एकमा थाना क्षेत्र के कर्णपुरा आमदाढ़ी गांव निवासी सोनू कुमार साह की 28 वर्षीय पत्नी सरिता देवी बतायी गई है. बताया जाता है कि उस महिला की शादी 22 नवंबर 2021 को धूमधाम से हुई थी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सरिता देवी अपने घर के कमरे में फंदे के सहारे लटकती हुई पाई गई है. इस सूचना के बाद मायके वाले भागे भागे वहां पहुंचे और इस बात की सूचना एकमा थानाध्यक्ष को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया, जहां शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सुपुर्द किया गया है। वहीं इस मामले में मृतका के पिता एकमा थाना क्षेत्र के चनउर ताजपुर गांव निवासी भृगुनाथ साह के बयान पर एकमा थाने में हत्या की नामजद प्राथमिकी ससुराल वालों के खिलाफ दर्ज की गई है. इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एकमा थानाध्यक्ष ने महिला के पति सोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. वही अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पीड़िता के पिता ने बताया कि शादी के कुछ दिन बाद से ही उसके मायके वाले उसे प्रताड़ित कर रहे थे। जिसकी सूचना उसके द्वारा बार-बार दी रही थी और उसी मामले में उन लोगों के द्वारा उनके पुत्री की हत्या कर शव को फंदे से लटकाया गया है.

Loading

Crime E-paper