BHOJPUR DESK – भोजपुर पुलिस ने मोबाइल दुकान से चोरी के मामले में महज 24 घंटे के अंदर उद्भेदन कर दिया है। इस कांड में शामिल चार चोरों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ चोरी के 37 मोबाइल भी बरामद किए गए हैं. इसकी जानकारी भोजपुर पुलिस अधीक्षक राज ने प्रेस वार्ता के दौरान दी है. पकड़ा गया आरोपी चांदी थाना क्षेत्र के नरबीरपुर गांव निवासी शहीद आलम, मनीष कुमार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव निवासी सुनील कुमार एवं पंकज कुमार शामिल है. SP राज ने बताया कि चांदी थाना क्षेत्र के चांदी बाजार पर एक मोबाइल दुकान में कुछ चोरों के द्वारा करीब 60 मोबाइल की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है.
इसके बाद चांदी थाना में धारा 334 (1)/303(2) के तहत मामला दर्ज किया गया. इसके बाद उद्वेदन के लिए DIU की टीम,चांदी थानाध्यक्ष समेत आने पुलिस बल के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान एवं तकनीकी सूत्र के आधार पर मामले का उद्वेदन करते हुए चोरी के 37 मोबाइल के साथ चार अभियुक्तों को धर दबोचा है. बाकि मोबाइल को भी हमारी टीम जल्द से जल्द रिकवर कर लेगी. SP राज ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान पता चला है कि फरार 3 आरोपी के साथ बैठकर सभी ने एक प्लान बनाया.
इसके बाद रात के अंधेरे में पूरी घटना को अंजाम दिया गया. पकड़ा गया मनीष कुमार पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है. घटना काफी संवेदनशील था,बाजार के बीचो-बीच मार्केट में इस घटना को अंजाम दिया गया था. हमारी टीम में काफी मेहनत से इस कांड का उद्वेदन किया है. चोरी की घटना के बाद सभी आरोपी अपने-अपने हिस्से का मोबाइल अपने पास रखा था. आरोपियों गिरफ्तारी के बाद इन सभी मोबाइलों को बरामद किया गया है.