63वीं मेंस ऑल इंडिया इण्टर रेलवे रेसलिंग प्रतियोगिता में बनारस स्टेशन के टिकट परीक्षक रोहित ने जीता रजत पदक

63वीं मेंस ऑल इंडिया इण्टर रेलवे रेसलिंग प्रतियोगिता में बनारस स्टेशन के टिकट परीक्षक रोहित ने जीता रजत पदक

CHHAPRA DESK – नई दिल्ली के करनाल स्टेडियम में आयोजित 63वीं मेंस ऑल इंडिया इण्टर रेलवे रेसलिंग प्रतियोगिता में पूर्वोत्तर रेलवे का प्रतिनिधित्व करते हुए रोहित यादव ने 55 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीता. 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक आयोजित 63वीं अखिल भारतीय अंतर रेलवे कुश्ती प्रतियोगिता में वाराणसी मंडल के बनारस स्टेशन पर टिकट परीक्षक के पद पर कार्यरत रोहित यादव (पहलवान) ने उक्त प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर पूर्वोत्तर रेलवे एवं वाराणसी मंडल का मान बढ़ाया है.

रेलवे के पहलवान रोहित ने 29 अक्टूबर को सेमीफाइनल मैच में 55 किलो भार वर्ग के ग्रीको रोमन में हिस्सा लिया था. विभिन्न जोन के पहलवानों को धूल चटाने के बाद पश्चिम मध्य रेलवे के पहलवान के साथ फाइनल के रोचक मुकाबले में दूसरा स्थान हासिल कर रजत पदक जीता. ज्ञातव्य हो कि इस प्रतियोगिता में भारतीय रेलवे के विभिन्न 17 जोनों से के 250 से अधिक पुरुष और महिला पहलवानों ने अलग अलग भार वर्ग में प्रतिभाग किया था.

रोहित यादव की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय ने उनको इस उपलब्धि पर बधाई दी है. इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी एवं क्रीड़ा अधिकारी समीर पॉल एवं अन्य मंडलीय अधिकारियों ने भी उनको बधाई दी है.

Loading

E-paper खेल ब्रेकिंग न्यूज़