CHHAPRA DESK – सारण जिला के प्रसिद्ध व एकलौता फार्मेसी संस्थान विवेकानंद VIP फार्मेसी कॉलेज में 64वां नेशनल फार्मेसी वीक पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. फार्मेसी वीक के अवसर पर आज विवेकानंद फार्मेसी कॉलेज में औषधीय पौधारोपण एवं पोस्टर प्रेजेंटेशन का किया गया आयोजन किया गया. जिसमें बी फार्म के छात्र-छात्राओं ने चिकित्सा जगत में फार्मासिस्ट की भूमिका और प्रतिरक्षण पर प्रकाश डाला. उत्तर सर पर टीकाकरण का पोस्टर प्रेजेंटेशन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने टीकाकरण की भूमिका पर प्रकाश डाला और बताया कि यह क्यों जरूरी है. उक्त अवसर पर फार्मेसी कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर चित्रकेतु मिश्रा ने बताया कि इस 64वें नेशनल फार्मेसी वीक का थीम “फार्मासिस्ट एज एडवोकेट ऑफ वैक्सीनेशन” है.

जिसको लेकर आज कॉलेज की छात्र-छात्राओं ने पोस्टर के माध्यम से बताया कि प्रतिरक्षण का जीवन में क्या महत्व है और यह जीवन रक्षा के लिए कैसे लाभकारी है. उक्त अवसर पर बी फार्मा के विद्यार्थी श्रेया राज गुप्ता, प्रिया कुमारी, कुमारी श्वेता सिंह, दिव्या सिंह, मुस्कान कुमारी, काजल कुमारी, प्रतिमा कुमारी, प्रियांशु राज चौहान सहित अन्य विद्यार्थियों के द्वारा टीकाकरण पर प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया. इसके उपरांत फार्मेसी कॉलेज के औषधि बागान में औषधीय पौधों का रोपण किया गया. उक्त अवसर पर असिस्टेंट प्रोफेसर चित्रकेतु मिश्रा, असिस्टेंट प्रोफेसर मोहम्मद वसीम हुसैन, लेक्चरर सुरभि सिंह, लेक्चरर नीरज रावत उपस्थित रहे.

![]()

