CHHAPRA / SIWAN DESK – गोरखपुर रेलवे प्रेक्षागृह में आयोजित 69वें रेल सप्ताह पुरस्कार वितरण समारोह-2025 में पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक सौम्या माथुर द्वारा वाराणसी मंडल पर संरक्षा, सुरक्षा, समय पालन, दुर्घटना बचाने, रेल राजस्व वृद्धि सहित आधारभूत संरचना के विकास के क्षेत्रों में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले वाराणसी मंडल के 01 अधिकारी एवं 13 कर्मचारियों को विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार तथा 01 अधिकारी एवं 04 कर्मचारियों को स्टार परफार्मर का पुरुस्कार का पदक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.
बता दें कि लव कुश कुमार की देखरेख में छपरा यार्ड में रीमॉडलिंग के दौरान 10 रेल लाइन, 10 नए क्रॉसओवर, 20 नए टर्न आउट 15 tkm तक, छपरा गौतम स्थान रेलखंड पर 10 tkm विद्युतीकरण के साथ ही 28 में आइसोलेटर 34 क्षेत्र इंसुलेटर एवं 40 नई पोर्टल का कार्य पूरा किया गया है. उनके पुरस्कार प्राप्त कर गोरखपुर से छपरा लौटने के बाद रेल कर्मचारियों ने उन्हें फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया. जिसमें NE रेलवे मजदूर यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार यादव, विकास कुमार, चंदन कुमार, सुभाष राम, प्रमोद कुमार, मोहन पटेल, चंदन कुमार, सुनील कुमार, रोहित कुमार, सौरभ कुमार, बृजेश कुमार, आनंद कुमार, प्रवीण कुमार आदि शामिल थे.
महाप्रबंधक ने इन रेल कर्मचारियों को किया सम्मानित
* लवकुश/ सीनियर सेक्शन इंजीनियर (कर्षण)/छपरा
* अमरेन्द्र कुमार/स्टेशन मास्टर/छपरा
* चंदन कुमार/स्टेशन मास्टर/सिवान
* संतोष यादव/कांटावाला/सिवान
* संजय कुमार पाण्डेय/ उपनिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल /सिवान
* बिजय कुमार सिंह/ सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्य/वाराणसी
* सरफराज अहमद अंसारी/ सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेलपथ/आजमगढ़
* अरुण कुमार/सीनियर सेक्शन इंजीनियर (C&W)/वाराणसी
* विनीत रंजन/कोचींग डिपो अधिकारी/बनारस
* घनश्याम कुमार सीनियर सेक्शन इंजीनियर (C&W)/वाराणसी
* सत्येन्द्र कुमार सीनियर सेक्शन इंजीनियर (सिंगनल)/मऊ
* राजाराम/मुख्य वाणिज्य निरीक्षक/गोरखपुर पूर्व
* युगेश कुमार मल्ल/मुख्य कर्मचारी कल्याण निरीक्षक/वाराणसी
* विशाल मिश्र/शास्त्रीय गायक/कार्यालय अधीक्षक(कार्मिक)वाराणसी
इनको मिला स्टार परफार्मर ऑफ़ द ईयर-2025 पुरस्कार
* रामबाबू चौधरी/ की-मैन/कोपासम्होता
* आनन्द यादव,वरिष्ठ सहायक मण्डल इंजीनियर /मऊ
* श्रवण कुमार ट्रेकमेन्टेनर/सरदार नगर
* धर्मेन्द्र कुमार मौर्या तकनीशियन/बलिया
* श्रवण कुमार/ट्रैक मैन/सरदार नगर