
GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाना पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में चरस और गांजा बरामद किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई कुचायकोट थाना क्षेत्र के शीतल बरदहा गांव के समीप की है. गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. मादक पदार्थ के साथ पकड़े गए दोनों तस्कर मुन्ना यादव और जनक यादव बताये गये हैं, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कुचायकोट पुलिस के द्वारा मुन्ना यादव और जनक यादव को गिरफ्तार किया गया है.

पकड़े गए तस्करों के पास से करीब 7 किलो 500 ग्राम चरस और करीब 13 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. पुलिस के द्वारा बरामद मादक पदार्थों की कीमत करोड़ों में आकी जा रही है. पुलिस मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार दोनों तस्करों से पूछताछ कर रही हैं और यह जानने की कोशिश कर रही है कि वे यह मादक पदार्थ कहां से लाए थे और इसकी सप्लाई कहां की जानी थी. पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है. पुलिस इस पूरे नेटवर्क की कड़ी तक पहुंचने के लिए गहन जांच में जुटी हुई है.

![]()

