7 करोड़ का च’रस जब्त, बुलेटप्रूफ जैकेट की तरह शरीर में पहना था त’स्कर

7 करोड़ का च’रस जब्त, बुलेटप्रूफ जैकेट की तरह शरीर में पहना था त’स्कर

BAGAHA RESK –बिहार के बगहा में चरस तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. बगहा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. करीब 7 करोड़ रुपए का चरस बरामद किया गया है. इसके अलावे एक टॉप टेन अपराधी को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसपर 25000 रुपए का इनाम था. पुलिस दोनों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई कर रही है.35 किलो चरस बरामदः इस कार्रवाई के बारे में बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया. उन्होंने बताया कि धनहा थानाध्यक्ष ने गुप्त सूचना के आधार पर बस में सवार एक तस्कर को 35 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है.

एसपी ने बताया की गिरफ्तार चरस तस्कर नेपाल से चरस लेकर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में डिलीवरी करने जा रहा था. तस्कर की पहचान बेतिया के सिकटा निवासी रितेश पटेल के रूप में हुई है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद धनहा थाने की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान यह सफलता पाई है. तलाशी के दौरान तस्कर के बैग और उसके शरीर से 35 किलोग्राम चरस जब्त किया गया है. इसके अन्य साथियों की भी पहचान हुई है. जिसको पुलिस शीघ्र गिरफ्तार करेगी.

Loading

69
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़