CHHAPRA DESK – 73वां वन महोत्सव छपरा शहर के गुरुकुल मेहिया गांव में धूम धाम से मनाया गया. कार्यक्रम में वन पदाधिकारी एवं एसपी ने बताया कि वन विभाग की एक योजना के तहत अगर आप ₹10 में पौधा खरीद कर लगाते हैं और 3 साल तक उसकी सुरक्षा करते हैं तो आपको सरकार ₹60 रुपया अलग से वापस करेगी.पर्यावरण सुरक्षा के साथ-साथ लोगों को धनवान बनाने की इस खास योजना की शुरुआत आज छपरा में की गई.
जहां वन महोत्सव के तहत तमाम अधिकारियों ने पौधारोपण किया. गुरुकुल मेहिया में आयोजित कार्यक्रम में सारण प्रमंडल की आयुक्त पूनम कुमारी और एसपी संतोष कुमार, उप समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर छपरा, जिला परिषद अध्यक्ष, वन क्षेत्र पदाधिकारी छपरा अजित सिंह, वन परिसर पदाधिकारी अभय सिंह, विजय चौबे, वनरक्षी मनीष कुमार, प्रिया रानी, ज्योति कुमारी, मेघा कुमारी, मनीषा कुमारी, फरहान अमीर, बेंकटेश कुमार, सुजीत कुमार, शिवेंद्र शेखर, विशाल कुमार कई बड़े अधिकारी शामिल हुए.