742 कार्टन अंग्रेजी शराब के साथ ट्रक जब्त ; एक कारोबारी गिरफ्तार

742 कार्टन अंग्रेजी शराब के साथ ट्रक जब्त ; एक कारोबारी गिरफ्तार

GOPALGANJ DESK – गोपालगंज पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार कुचायकोट थाना स्थित बलारी चेकपोस्ट पर परि० पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष साक्षी राय ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर एक ट्रक रजि नं० HP3868991 पर लदा 742 कार्टन विदेशी शराब मात्रा 6588.72ली0 बरामद किया. वहीं मौके से पंजाब के गुरदासपुर निवासी मंदीप सिंह को गिरफ्तार किया गया एवं ट्रक जब्त किया गया.

ट्रक चालक द्वारा पूछताछ के क्रम में बताया गया कि उक्त शराब पंजाब से दरभंगा लाया जा रहा था. इस मामले में परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक साक्षी राय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बलथरी चेकपोस्ट पर उनके द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया तो जांच के क्रम में उक्त ट्रक रोक तलाशी ली गई तो उसमें से 742 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया गया.

 

जिसके बाद शराब सहित ट्रक को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के बाद जेल भेजा जाएगा. छापामारी दल में थानाध्यक्ष श्री राय के साथ पु०अ०नि० धनजय कुमार एवं बलथरी चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त पुलिस बव शामिल थे.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़