850 यात्रियों का पहला जत्था छपरा से अमरनाथ दर्शन के लिए हुआ रवाना

850 यात्रियों का पहला जत्था छपरा से अमरनाथ दर्शन के लिए हुआ रवाना

CHHAPRA DESK – जय भोला भंडारी सेवा दल (रजिo 033) छपरा के बैनर तले बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए 850 यात्रियों का पहला जत्था अमरनाथ जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना हुआ. सेवा दल के उपाध्यक्ष राजेश, कोषाध्यक्ष अमित ने हरी झंडी दिखा अमरनाथ एक्सप्रेस ट्रेन से जत्थे को रवाना किया. उक्त अवसर पर छपरा जंक्शन पर विशाल भंडारे का आयोजन भी हुआ. सभी यात्रियों को चन्दन तिलक लगाने के बाद भंडारे का प्रसाद ग्रहण कराया गया. उक्त अवसर पर बर्फानी बाबा के भक्तों और श्रद्धालुओं से पट गया.

वहीं जय बाबा अमरनाथ और जय बाबा बर्फानी के नारों से स्टेशन गुंजायमान हो उठा. इस नज़ारे को देख भोले के भक्तों के साथ अन्य यात्रियों में भी हर्षोल्लास देखा गया. बता दें कि जय भोला भंडारी सेवा दल (रजिo 033) छपरा के द्वारा बाबा अमरनाथ यात्रा मार्ग स्थित उधमपुर, जम्मू-कश्मीर में भंडारा भी लगाया जाता है. भंडारे में अमरनाथ यात्रियों के लिए भोजन, पानी, चाय-नास्ता के साथ ही यात्रियों के ठहरने व शौचालय की भी व्यवस्था निःशुल्क की जाती हैं तथा यात्रियों के प्राथमिक उपचार की व्यवस्था भी किया जाता है.

यह बिहार का पहला भंडारा है जो अमरनाथ यात्रा मार्ग पर लगता है. इस वर्ष चौथे विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है. इस जत्थे का नेतृत्व लालबाबू राय, दिलीप कुमार, अशोक कुमार, पृथ्वीराज सिंह, अवनीश कुमार, रवि सोनी, विकाश कुमार, मुकेश कुमार, लड्डू, गोपाल, जवाहरलाल फूटी, सुधीर सिंह, सुकेश कुमार, आदित्य, गणेश, निखिल, बबलू, अजय राय, मोहन, राजा, पप्पू, अभिषेक एवं अन्य सदस्यों के द्वारा किया जा रहा है.

ये सेवादार पुरी यात्रा के दौरान यात्रियों को भोजन, पानी, नास्ता, भूजा, आम, मिठाई (बुनिया) इत्यादि खाने पीने की वस्तुओं का वितरण करते हुए जाएंगे. आज के इस आयोजन में सेवा दल के सदस्य मंटू बाबा, केदार, बबलू, धनु, कन्हैया लाल, प्रकाश कुमार, सीपू , गुड्डू, अरुण, ओमप्रकाश, बिट्टू , बासुकी नाथ, मनीष, विक्रम, विक्की ठंडा, वेद प्रकाश, भोला, विशाल, अभय, उदय, इत्यादि सदस्यों ने भाग लिया.

Loading

67
E-paper धार्मिक ब्रेकिंग न्यूज़