9 सूत्री मांगो को लेकर वार्ड संघ के सदस्यों ने गड़खा प्रखंड मुख्यालय में किया धरना प्रदर्शन

9 सूत्री मांगो को लेकर वार्ड संघ के सदस्यों ने गड़खा प्रखंड मुख्यालय में किया धरना प्रदर्शन

CHHAPRA DESK- बिहार प्रदेश वार्ड सदस्य संघ प्रदेश के आह्वान पर शनिवार को प्रखंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया. नौ सूत्री मांगों को लेकर जुटे वार्ड सदस्यो ने शांति पूर्ण तरीके से अपना विरोध जताया. वार्ड संघ के गड़खा प्रखंड अध्यक्ष कामेश्वर राय मुनीलाल सिंह पिंटू राम ललन सिंह महेश राय रामदयाल माझी मनोज राय अखिलेश शाह कुणाल सिंह तूफानी राय सतनारायण सिंह रवि पांडे विनोद पंडित आलोक कुमार, रमेश कुमार सिंह, मुनीलाल सिंह, पिंटू दास,, करण राय, जालंधर प्रसाद, ललन राय व अन्य सदस्यों का कहना था कि सरकार वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति का खाता जल्द खुलवाए.

साथ ही सभी नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों को उनके अधिकार क्षेत्र का पूर्ण प्रभार देने, बिहार में आए दिनों नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों पर हो रहे जानलेवा हमला को देखते हुए इनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने, एमएलए, एमपी, एमएलसी की तरह वेतन, पेंशन व अन्य सुविधाएं देने, पंचायत स्तर पर जो भी योजनाएं का शिलान्यास हो उस पर वार्ड सदस्यों का शिलापट्ट पर नाम अनिवार्य करने आदि की मांग कर रहे थे. इनके साथ हो रहे अन्याय और दुर्व्यवहार करने वाले पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई करने की भी मांग कर रहे थे. उनका कहना था कि ग्राम पंचायत में वार्ड सदस्यों की सभी योजनाओं में भागीदारी अहम मानी जाए और सभी विकास राशि का पैसा वार्ड सदस्य के खाता में समय से उपलब्ध होना चाहिए ताकि विकास की रफ्तार को तेज किया जा सके.

पंचायत स्तर पर विधवा, विकलांग, वृद्धा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन कार्ड, कन्या विवाह योजना, कबीर अंत्येष्टि योजना, लोहिया स्वच्छता अभियान शौचालय राशि, जन वितरण प्रणाली, विद्यालय शिक्षा समिति, बाल विकास परियोजना और अन्य सभी योजनाओं में वार्ड सदस्यों के अधिकार क्षेत्र को बढ़ाया जाए.

Loading

E-paper