9.94 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

9.94 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

PURNIA DESK – पूर्णिया जिला के अमौर थाना पुलिस ने 9.94 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर न्यू जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल) के राजगंज थाना अंतर्गत झानजीपारा फाटापुकुर निवासी अमित ग्वाला बताया गया है. जिसके पास से पुलिस ने 9.94 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक चोरी की मोटरसाइकिल एवं एक मोबाइल बरामद किया है.

इस मामले में पूर्णिया पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद के निर्देश के आलोक में विधि व्यवस्था संधारण, शराब बरामदगी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बायसी, आदित्य कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष अमौर पु अ नि राजीव कुमार आजाद, अपर थानाध्यक्ष अमौर पु अ नि राम अयोध्या राम, प्रशिक्षु पु अ नि कमल कुमार, प्र0पु अ नि शिशुपाल कुमार, सिपाही छोटू कुमार,सुबोध कुमार, देवराज कुमार एवं थाना सशस्त्र बल के अन्य पुलिसकर्मी के सहयोग से पहाड़िया संथाल टोला के पास SH 99 पर वाहन जांच के क्रम में रौटा की ओर से आ रहे एक होंडा शाइन मोटरसाइकिल सवार पर दो व्यक्ति को जैसे ही रुकने का इशारा किया गया.

बाइक सवार एवं पीछे बैठा व्यक्ति हड़बड़ा कर वह वहीं गिर गया, इसी बीच पीछे से आ रही एक पल्सर मोटरसाइकिल पर वह सवार होकर भाग गया. जबकि होंडा शाइन मोटरसाइकिल चालक को पुलिस के द्वारा पकड़ा गया. पूछताछ के क्रम में उनके द्वारा बताया गया कि उन लोगों का आठ (08) लोगों का गैंग है. जो सभी पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं.

सभी लोग मिलकर यहां कोडीन युक्त कफ सिरप, स्मैक(Brown Sugar), शराब इत्यादि नशीली पदार्थों का कारोबार करते हैं. उनके द्वारा बताया गया कि यह लोग बैंक से निकासी करने आए व्यक्तियों का पीछा कर उनसे लूटपाट की घटना को भी अंजाम देते हैं.

Loading

89
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़