CHHAPRA DESK – सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर राष्ट्र के लिए मध्यस्थता अभियान के अंतर्गत विधि मंडल में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पुनीत कुमार गर्ग ने विधि मंडल के सभागार में विद्वान अधिवक्ताओ के साथ एक विशेष जागरूकता बैठक विद्वान अधिवक्ताओं साथ की. जिसमे प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय दीपक कुमार, जिला एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम मृत्युंजय सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव बृजेश कुमार, छपरा विधि मंडल के अध्यक्ष गंगोत्री प्रसाद, महामंत्री अमरेंद्र सिंह सहित सैकड़ो अधिवक्ता उपस्थित थे.
अधिवक्ताओं के साथ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने विचार विमर्श किया और कहा कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 90 दिवसीय मध्यस्थता ड्राइव चलाया गया है. ताकि न्यायालय में लंबित सुलह योग्य वादों का मध्यस्थता करके निष्पादन किया जा सके. ताकि न्यायालय में लंबित मुकदमो के अंबार को काम किया जा सके. इसके लिए विद्वान अधिवक्ताओ से सार्थक प्रयास करने का अनुरोध प्रधान जिला जज ने किया. अधिवक्ता बंधुओ से यह भी कहा की पक्षकार आपकी बातों को अच्छी तरह से समझते हैं.
इसलिए आपको ज्यादा से ज्यादा सहयोग करने की आवश्यकता है. आप अपने पक्षकारों को बुलाएं समझाएं एवं उनके सुलहनीय वादों को आपसी रजामंदी से मध्यस्थता द्वारा निष्पादन कराने में सहयोग करें. इससे पक्षकारों को लाभ मिलेगा और न्यायालय से वादों का बोझ कम होगा. इस अभियान के अंतर्गत दुर्घटना दावा वाद घरेलू हिंसा चेक बाउंस कमर्शियल विभाग सेवा विभाग अपराधिक सुलहनिय मामले उपभोक्ता विवाद ऋण संबंधी बटवारा वाद निष्कासन बाद भू-अर्जन एवं अन्य योग्य मामलों का निष्पादन किया जाएगा.