GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ेया एनएच-28 से बरौली थानाध्यक्ष जयहिन्द यादव व मांझा थानाध्यक्ष संग्राम सिंह ने पुलिस बल के साथ वाहन जांच के दौरान एक कंटेनर को जब्त किया. जिससे भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया है. इस बात की जानकारी देते हुए बरौली थानाध्यक्ष जयहिन्द यादव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मांझा व बरौली पुलिस ने संयुक्त रुप से छापेमारी करते हुए बडेया एनएच 27 से कंटेंनर मे छुपाकर रखे गए 916 कार्टन से 8064 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है.
उस दौरान गिरफ्तार किया गया तस्कर कंटेनर चालक हरियाणा के पानीपत निवासी धर्मवीर सिंह बताया गया है. वहीं इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के दौरान चालक ने बताया कि हरियाणा से शराब कि खेप लाई जा रही थी. वहीं पूछताछ के बाद चालक को न्यायिक हिरासत मे भेज दी गईं. जब्त शराब करीब ₹60 लाख की बताई गईं है. भारी मात्रा मे शराब बरामदगी होने के बाद शराब तस्करों मे हड़कंप मचा हुआ है. छापेमारी दल मे बरौली थानध्यक्ष जयहिन्द यादव, मांझा थानाध्यक्ष संग्राम सिंह, दरोगा आंनद कुमार सिंह, राजू कुमार, चन्द्रमा राम व थाना के प्रतिनियुक्त बल शामिल थे.