GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिले के कुचायकोट प्रखंड के हजारीलाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलिवन सागर की छात्रा निक्की गुप्ता ने 95.4 प्रतिसत अंक हासिल कर बिहार में नौवां तथा जिले में दूसरा स्थान हासिल किया है. निक्की गुप्ता के इस उपलब्धि से न सिर्फ कुचायकोट पूरा जिला गौरवान्वित हुआ है. बिहार के शिक्षा मंत्री द्वारा हाई स्कूल का रिजल्ट घोषित किए जाने के बाद जैसे ही इस बात की सूचना बलिवन सागर स्थित निक्की के स्वजनों को मिली कि निकी गुप्ता ने 477 अंक हासिल कर सुबह में नौवां स्थान हासिल किया है.

परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई. विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार स्वयं मिठाई लेकर निकी के दरवाजे पर पहुंचे और उसे मिठाई खिलाकर विद्यालय के तरफ से अपनी शुभकामनाएं और बधाई दी. आसपास के तमाम शुभचिंतक और अन्य लोग भी निक्की के घर पहुंच कर अपनी शुभकामनाएं दी है. विदित हो कि निक्की के पिता निप्पू प्रसाद एक अति साधारण किसान और मां पुष्पा देवी ग्रहणी है.

निक्की ने अपनी सफलता का श्रेय अपनेई माता-पिता के अलावा विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार और अन्य शिक्षकों को दिया. निक्की कुमारी आगे चलकर प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है. जहां से वह देश और समाज के लिए अपना योगदान दे सकें.

![]()

