CHHAPRA DESK – सारण जिले के गड़खा थाना अंतर्गत रामपुर-गलीमापुर मार्ग पर गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अभियान चलाकर एक ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉ गौरव मंगला ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गड़खा थाना पुलिस ने रामपुर से गलीमापुर जाने वाली मार्ग पर अभियान चलाया. जहां, पुलिस को देखते ही चालक ट्रक से कूदकर फरार हो गया.

जिसके बाद ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें से 99 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. वही ट्रक को जब्त कर थाना लाया गया और ट्रक के नंबर के आधार पर चालक और खलासी की पहचान की जा रही है. इस मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है. एसपी ने बताया कि जब्त ट्रक से 99 कार्टन अर्थात 873.36 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. छापेमारी टीम में गड़खा थाना के पुअनि सुनील कुमार एवं पीएसआई धीरज कुमार चौधरी के साथ थाना के अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे.

![]()

