छपरा के मांझी में करंट लगने से गैस एजेंसी के कर्मी की मौत तो दूसरी घटना में करंट लगने से गाय की मौत के बाद परिवार वालों का छिन गया कमाई का आसरा

Chhapra Desk – छपरा के मांझी में करंट लगने से गैस एजेंसी के कर्मी की मौत तो दूसरी घटना में एक गाय के करंट लगने से मौत के बाद परिवार वालों के कमाई का आसरा छिन गया. छपरा जिले के मांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत मुबारकपुर गांव के समीप 11 हजार वोल्ट के धारा-प्रवाहित विद्युत तार की चपेट में आने से एक युवक की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई. घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं सूचना मिलने पर पुलिस ने पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक मांझी थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव निवासी वकील मियां का पुत्र गुल हसन मियां बताया जाता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गुल हसन मियां एक गैस एजेंसी मैं गैस सिलिंडर बांटने का काम करता था. प्रतिदिन की तरह वह गैस-सिलिंडर वाहक से गैस वितरण करने गया था. तभी सिलिंडर उतारने के क्रम में वह मुबारकपुर के समीप काफी नीचे झूल रहे 11 हजार वोल्ट के धारा प्रवाहित तार के संपर्क में आ गया. जिससे झुलस कर उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

वहीं मृतक के परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल है. बताते चलें कि उसकी 2 साल पहले शादी हुई थी. जिसे एक नन्हीं सी बेटी भी है.
वहीं दूसरी घटना में मशरक थाना क्षेत्र के अरना पूरब टोला गांव में करंट लगने से एक गाय की मौत हो गई. गाय की मौत की खबर सुनकर पशुपालक और उसके परिजनों का रो रो कर हाल बेहाल हो गया. पशुपालक मशरक थाना क्षेत्र के अरना पूरब टोला गांव निवासी सिपाही सिंह का पुत्र लालबहादुर सिंह हैं. इस मामले में गांव वालों ने बताया कि गाय खेत में चर रही थी. तभी बिजली के खंभे से करंट लग गई और उसकी मौत हो गई. वही बगल में ही बिजली का ट्रांसफार्मर हैं.

घटना की सूचना बिजली विभाग के अधिकारियों को दी गई. जिसके द्वारा मुवाअजा देने का भरोसा दिलाया गया है. वही पशुपालक के द्वारा बाद में गड्ढा खोदकर गाय का संस्कार कर दिया गया. पशुपालक ने बताया कि गाय की कीमत लगभग पचास हजार के करीब है. गाय की मौत के बाद परिवार वालों के सामने विकट परिस्थिति उत्पन्न हो गई है.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़