Sikta Desk – सिकटा बाजार के नहर चौक स्थित पुराना स्टेट बैंक के समीप देव इलेक्ट्रॉनिक दुकान में आग लग गई. जिससे लाखो रुपये की क्षति हुई है. आग बिजली के शार्टसर्किट के कारण लगी थी. अगलगी की इस घटना में ग्रामीणों एवं एसएसबी के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. सूचना पर बीडीओ मीरा शर्मा और थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो दल बल के साथ वहां पहुंचे. हालांकि प्रशासन ने फायर बिग्रेड को सूचित किया लेकिन फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया. मिली जानकारी के अनुसार दुकान मालिक मुकेश दीपावली का पूजा पाठ करने के बाद मिलपरसा स्थित अपने घर चला गया. करीब आधे घंटे के बाद उसके दुकान से धुआं निकलने लगा. आते जाते लोगो को शक हुआ कि दुकान में आग लगी है. तबतक घुआं तेज बाहर निकलने लगा. अगल बगल के लोग इसकी सूचना उसको दिए. तब ग्रामीणो ने शटर खोला तो आग विकराल रूप धारण कर चुका था. ग्रामीण आग बुझाने में लगे. लोगो ने इसकी सूचना एसएसबी को दिया. आनन फानन में दर्जनों की संख्या में पहुचे जवानों ने आग पर काबू पाने में लोगो की मदद की और समान को बाहर निकालने में लग गए. एसएसबी के त्वरित कार्रवाई से सामान को सुरक्षित निकाला गया. तबतक लाखो की क्षति हो चुकी थी. उधर बीडीओ मीरा शर्मा ने कहा कि पर्व को देखते हुए एक फायर ब्रिगेड की मांग जिला प्रशासन से किया जाएगा कि प्रखंड स्तर पर एक फायर ब्रिगेड मिले. हालांकि घटना स्थल पर बीडीओ के इस पहल पर लोगो ने सराहना करते हुए कहा कि प्रखंड मुख्यालय पर एक फायर ब्रिगेड की आवश्यकता है.
साभार अमर कुमार टिकटा