सारण पुलिस के डंडे का दर्द और आंखों में खौफ ; दोनों भाई-बहन एवं परिवार बना गवाह

Chhapra Desk – छपरा जिले के पानापुर थाना पुलिस के डंडे का दर्द और आंखों में खौफ दोनों ही उक्त भाई-बहन के चेहरे पर नजर आ रहे हैं. वही इस खौफ के गवाह उनका परिवार भी है. हम बात कर रहे हैं छपरा जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के टोटहा जगतपुर गांव की. जहांं स्थानीय निवासी चंद्रमा राम की 23 वर्षीय पुत्री सोनी कुमारी 22 वर्षीय पुत्र पवन कुमार की. दोनों पुलिस की पिटाई से घायल होनेेे के बाद अब जेल भेजे गए हैं.

हालांकि इस दौरान ग्रामीणों के विरोध और पथराव के बाद एक पुलिसकर्मी भी जख्मी है. उक्त मामले में भूमि विवाद को सुलझाने गये पुलिसकर्मियों पर परिवार वालों एवं गांव वालों ने पथराव करना शुरू कर दिया. इस दौरान जहां पुलिस वाहन का शीशा टूट गया. वहीं एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी भी हुआ है. हालांकि इस पूरे विवाद के पीछे परिवार की महिलाओं का आरोप है कि पुलिसकर्मियों द्वारा उनके साथ पूछताछ के क्रम में मारपीट की गई है. जबकि पुलिस टीम के साथ एक भी महिला पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थी. ऐसी स्थिति में जहां एक पुलिसकर्मी जख्मी है, वही पीड़ित परिवार की महिलाएं भी जख्मी हैं. इसमें गंभीर रूप से जख्मी सोनी और पवन को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है. उसके बाद जब दोनों भाई बहन को छपरा सदर अस्पताल लाया गया तो उनके शरीर और चेहरे से पुलिस की पिटाई का दर्द साफ झलक रहा था. वैसे दोनों भाई बहन ना तो अपराधी है और ना ही उनका पूर्व का आपराधिक इतिहास रहा है. बावजूद भूमि विवाद को सुलझाने गई पुलिस के द्वारा उनके साथ ज्यादती की गई है. जिसके विरोध में गांव वालों ने भी पुलिस पर पथराव किया था.

चंद्रमा राम के घर की महिलाओं एवं ग्रामीणों के अनुसार पुलिस के द्वारा जांच के क्रम में उनके साथ मारपीट की जाने लगी. इस दौरान परिवार के एक युवक के द्वारा जब महिलाओं के साथ मारपीट का वीडियो बनाया गया तो पुलिसकर्मियों ने उसे भी मारपीट कर मोबाइल छीन लिया. जिसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पुलिसकर्मियों पर पथराव शुरू हो गया. इस दौरान पुलिस वालों के वाहन का जहां शीशा टूट गया वहीं पुलिसकर्मियों को मौके से भागने की नौबत आ गई. इस दौरान पानापुर थाना में पदस्थापित एएसआई चंदन सिंह के पैड़ पर ईंट लगने से गंभीर चोटे आई है और उन्हें एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. अब इस मामले में पुलिस ने भाई-बहन दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

जहां उनके पैर में फ्रैक्चर होने की बात सामने आ रही है. हालांकि चंद्रमा राम की पुत्री का सर भी फट गया है जिसका उपचार कराया गया. इस सूचना के बाद मढौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा मौके पर पहुंचे और छानबीन में जुट गये. हालांकि समाचार प्रेषण तक पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. इस मामले में पूछे जाने पर एसपी संतोष कुमार ने बताया कि भूमि विवाद के मामले में चंद्रमा राम के घर पुलिस पहुंची थी, जहां पथराव के बीच कुछ पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं. हालांकि महिलाओं के साथ मारपीट की बात पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है. उनके द्वारा मामले की जांच कराई जाएगी और दोषी किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है.

Loading

Crime E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़