Chhapra Desk – छपरा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छठ घाट पर डूबने से एक बालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई है. मशरक थाना क्षेत्र के कवलपुरा मठिया गांव में छठ घाट पर डूबने से एक बालक की मौत हुई है. मृत बालक मशरक थाना क्षेत्र के मठिया कमलपुरा गांव निवासी टिंकू कुमार साह का 7 वर्षीय पुत्र प्रतीक कुमार बताया गया है. डूबने से मौत की घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया.
जिसके बाद मशरक थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. इस दौरान मृत बच्चे के परिजनों ने बताया कि उसके पिता छठ घाट से उसे घर छोड़ कर गए थे. जबकि वह पीछे पीछे पुन: छठ घाट पहुंच गया था. जहां नदी में डूबने से उसकी मौत हो गई. जबकि उसके परिजन उसे घर खोज रहे थे. वहीं दूसरी घटना में मांझी थाना अंतर्गत नदी घाट पर डूबने से एक युवक की मौत हुई है.
मृत युवक मांझी थाना क्षेत्र के मियां पट्टी गांव निवासी फुल मोहम्मद का 22 वर्षीय पुत्र एजाज मोहम्मद बताया गया है. उसके मौत की सूचना मिलते ही जहां घरवालों में कोहराम मच गया, वही मौके पर पहुंची मांझी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. जहां शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.