Chhapra Desk- पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर खड़ी ट्रेन संख्या 09305 के जनरल बोगी रेल पुलिस ने तस्करी के लिए ले जाए जा रहे हैं 202 कछुओं को बरामद किया है. सभी कछुए की स्मगलिंग करके गुवाहाटी ले जाया जा रहा था. तभी उक्त सूचना पर आईपीएफ इंस्पेक्टर अनिरुद्ध राय के द्वारा टीम बनाकर उक्त ट्रेन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर पहुंचते ही जनरल कोच संख्या डी -3 -191572 WR के विभिन्न सीटों के नीचे से कुल 9 बोरी एवं चार चादर /पर्दा में छिपाकर रखा हुआ कछुआ बरामद किया गया. मौके पर समक्ष गवाह एवं ट्रेन स्कोर्ट पार्टी के समक्ष चेक किया गया तो कुल 4 अदद बड़े आकार के कछुए एवं 198 अदद मीडियम साइज के कछुए अर्थात कुल 202 अदद कछुए बरामद हुए. मौके पर समझ गवाहान कार्रवाई करते हुए 202 अदद कछुआ को फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के छपरा के अधिकारी को सुपुर्द किया गया.
वहीं मौके पर उक्त बरामद कछुआ को किसके द्वारा वहां पर छिपा कर रखा गया है यह पूछने पर यात्रियों द्वारा अनभिज्ञता जाहिर की गई. यात्रियों ने बताया कि उनके बैठने से पहले ही सीट कज नीचे वह थैला रखा था. वहीं फोरेस्ट डिपार्टमेंट के अधिकारियों के द्वारा यह बताया गया कि यह कछुए प्रकृति के अमूल्य धरोहर हैं. बताते चलें कि ट्रेनों से कछुए की तस्करी का मामला प्रकाश में आता रहा है और अब तक अनेकों बार काफी संख्या में कछुए ट्रेन से बरामद किए जा चुके हैं.
![]()
