पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक वरीय पदाधिकारियों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के बाद अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन में हुए शामिल

Chhata Desk – पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी ने अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर आज 13 नवम्बर को दीनदयाल हस्तकला संकुल में गृहमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन में भाग लिया. तदुपरांत मंडल कार्यालय के प्रेम चन्द सभागार में महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी ने मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय, अपर मंडल रेल प्रबंधक(इन्फ्रास्ट्रक्चर) ज्ञानेश त्रिपाठी, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) एसपीएस यादव, अपर मंडल रेल प्रबंधक(सामान्य) राहुल श्रीवास्तव सहित मंडल के सभी शाखा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने मंडल के वार्षिक बजट, आय एवं व्यय, रेल मद्द पर दर्ज होने वाली शिकायतों, न्यायालयों में लम्बित मामलों तथा समयपालन की समीक्षा की.  समयपालन को सुद्रढ़ करने के लिए उन्होंने निर्देश दिया कि समयपालन की राह में आ रहे अवरोधों की नियमित निगरानी की जाए और अवरोधों को दूर कर ट्रेनों का शत-प्रतिशत समयपालन सुनिश्चित किया जाए। रेल मदद पर यात्रियों द्वारा सुरक्षा, स्वच्छता एवं अन्य मदों में की जाने वाली शिकायतों को न्यून करने के लिए विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित किया जाए.

यात्री सुविधा के क्षेत्र में शिकायतों को न्यून करने के लिए ठोस कदम उठाये जाएँ तथा यात्रियों की सुविधा सम्बन्धी शिकायतों के लिए दोषी कर्मचारियों पर उत्तरदायित्व सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने मंडल की आय में वृद्धि तथा खर्च में मितव्ययिता किये जाने का सुझाव देते हुये कहा कि इस दिशा में मंडल को सदैव सजग रहना होगा. उन्होंने मंडल की आय बढ़ाने हेतु टिकट जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया. मंडल अपनी कार्यदक्षता को और बेहतर बनाते हुये उपकरणों एवं संसाधनों का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करें.समीक्षा बैठक में मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से महाप्रबंधक को वाराणसी मंडल की विभिन्न गतिविधियों से क्रमवार अवगत कराया.

इसके पूर्व महाप्रबंधक ने कर्मचारी यूनियनों के साथ बैठक कर उनकी मांग सुनी और बताया कि हमारी सोच ऐसी होनी चाहिये कि कर्मचारियों को देय सुविधायें उनके मांगे बिना उपलब्ध करा दी जाय.उन्होंने कर्मचारी हित में युक्तियुक्त माँगों को पूरा करने हेतु यथा सम्भव कदम उठाये जाने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे में अधिकांश कर्मचारी अनुभवी एवं अपने कार्य में दक्ष है तथा उनके योगदान के परिणामस्वरूप पूर्वोत्तर रेलवे निरन्तर प्रगति पथ पर अग्रसर है.श्री त्रिपाठी ने कहा कि रेल प्रशासन कर्मचारियों की किसी भी समस्या के समाधान के लिये सदैव तत्पर है तथा रेल कर्मचारियों का यह दायित्व है कि वे उत्पादकता बढ़ाने में अपना पूर्ण सहयोग दें.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़