ससमय सर्वेक्षण रिपोर्ट उपलब्ध कराये : सारण जिलाधिकारी

Chhapra Desk – सारण जिलाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा आज समाहरणालय कार्यालय कक्ष में सारण जिला अंतर्गत बालू घाटों से संबंधित जिला सर्वेक्षण रिपोर्ट गठित अनुमंडलीय समिति के माध्यम से तैयार करने से संबंधित आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित पदाधिकारी को ससमय अद्यतन प्रतिवेदन तैयार करने का निर्देश दिया गया.

जिलाधिकारी के द्वारा कहा गया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा दिये गये आदेश के आलोक में यह प्रतिवेदन ससमय उपलब्ध कराया जाना है ताकि विभाग को अग्रेत्तर कार्रवाई हेतु भेजा जा सके। बैठक के आयोजन के साथ-साथ इस बैठक में वीडियो कॉॅॅफ्रेंसिंग के माध्यम से भी संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया.


बैठक में जिलाधिकारी के साथ जिला खनन पदाधिकारी बलदेव चौधरी, जिला खनन निरीक्षक शिवचंद प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, छपरा, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता सदर छपरा, कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण, सारण प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल छपरा के साथ-साथ वीडियो कॉॅॅफ्रेंसिंग के माध्यम अनुमंडल पदाधिकारी, सोनपुर एवं मढ़ौरा, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता सोनपुर एवं मंढ़ौरा, वन प्रमंडल पदाधिकारी, सारण शामिल थे.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़