छपरा के नयागांव में बाइक सवार अपराधियों ने एक घर पर हमला कर दहशत फैलाने के लिए की फायरिंग

Chhapra Desk-  सारण जिले के सोनपुर थानांतर्गत आनंदपुर स्थित एक घर पर बाइक सवार दर्जनभर अपराधियों ने हमला कर दिया. हमलावरों ने ईट पत्थर चला कर दरवाजे पर लगी एक लग्जरी कार  का शीशा तोड़ डाला तथा घर में खिड़की दरवाजे का भी शीशा तोड़ डाला. इस दौरान दहशत फैलाने के उद्देश्य हवाई फायरिंग भी की गई हालांकि हरिहरनाथ ओपी पुलिस फायरिंग की बात से से इंकार कर रही है. 15 से 20 मिनट तक यह पथराव होते रहा. इस दौरान घर में बंद महिला चीखने व चिल्लाने लगी. इस संबंध में आनंदपुर की राम सुंदर सिंह की पुत्री सविता सिंह ने हरिहरनाथ ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

बगल में हो रहे शादी में जाने के लिए तैयार हो रहे थे परिजन, तभी हमला किया

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि बगल में हो रहे शादी में जाने के लिए अपनी बहन तथा बेटी के साथ घर से निकल ही रही थी कि 5 छह व्यक्ति पिस्तौल लेकर घर के अंदर चले आये और अलमीरा का चाबी मांगने लगे. हम लोग चिल्लाने लगे तो हमलावरों ने मेरी बेटी के साथ अभद्र व्यवहार करने लगा. इसके बाद वह डर गई तथा अलमारी की चाबी दे दी. हमलावरों ने अलमारी से रुपए तथा घर के सारे जेवरात निकालकर फरार हो गया. इसके बाद घर के बाहर खड़े 6-7 लोगों ने गोली चलाना शुरु कर दिया.

पीड़ित ने सोनपुर के स्वर्गीय भीम सिंह के पुत्र शर्मा नंद सिंह को आरोपित किया है. इस संबंध में पूछे जाने पर हरिहरनाथ ओपी प्रभारी विभा रानी ने बताया कि उक्त महिला के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. रविवार को महिला के द्वारा गोली का खोखा दिखाया गया है.  पुलिस मामले की जांच कर रही है. वही आसपास के लोगों का कहना है कि दोनों परिवार के बीच पूर्व से किसी जमीन के विवाद को लेकर कई बार तू तू मैं मैं हो चुकी है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़