Chhapra Desk – छपरा जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र से एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है जहां रसूलपुर थाना अंतर्गत पंचायत चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार के दौरान मुखिया प्रत्याशी के वाहन पर अपराधियों के द्वारा गोलीबारी शुरू कर दी गई. इस गोलीबारी में मुखिया प्रत्याशी के चालक की मौके पर मौत हो गई है. वहीं मुखिया प्रत्याशी के भैसुर के सीने में गोली लगी है. जिन्हें गंभीर स्थिति में रेफर किया गया है. फिलहाल उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है. गोली उनके बाएं तरफ सीने में लगी है. हालांकि इस दौरान मुखिया प्रत्याशी रीता देवी अपने वाहन में मौजूद नहीं थी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि छपरा जिले के रसूलपुर पंचायत निवासी आलू व्यवसायी मिथिलेश प्रसाद की पत्नी रीता देवी मुखिया का चुनाव लड़ रही है.
आज वह अपने वाहन से प्रचार प्रसार के लिए निकल रही थी. इसी बीच किसी कारणवश वह घर पर रुक गई और उनके भैसुर मनोज प्रसाद उनके वाहन को लेकर गांव में प्रचार प्रसार के लिए निकल गए. उस समय मुखिया प्रत्याशी की कार को एकमा थाना क्षेत्र के परसागढ निवासी प्रदीप कुमार पटेल का 30 वर्षीय पुत्र नीतीश पटेल उर्फ मारुति पटेल ड्राइव कर रहा था. उनकी कार रसूलपुर-चैनपुर रोड स्थित लाकर छपरा मार्ग में पहुंची, उसी वक्त पहले से घात लगाए अपराधियों ने उनके वाहन पर गोलीबारी शुरू कर दी.
इस दौरान अपराधियों की चलाई गई गोली से चालक नीतीश पटेल की मौके पर मौत हो गई. वहीं उसके बगल वाली सीट पर बैठा मुखिया प्रत्याशी का मैसूर मनोज प्रसाद गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसके बाएं तरफ सीने में गोली लगी है. जिसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर चिकित्सा के लिए रेफर किया गया है. वहीं सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और वरीय अधिकारी घटनास्थल पहुंचे. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. वहीं इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों का आक्रोश बढ़ रहा है.