Chhapra Desk – छपरा शहर के हरिमोहन गली स्थित मनोज कुमार जगनानी व मुकेश कुमार जगनानी के आवास पर श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञानयज्ञ चल रहा है. जिसमें सोमवार की रात शिव विवाह का आयोजन हुआ. इसके साथ ही कथा का प्रारंभ किया गया। कथा मर्मज्ञ वृंदावन निवासी श्रीरामजी महाराज ने श्रीमदभागवत कथा कही. उन्होंने शिव विवाह के बाद ध्रुव चरित्र और नृसिंह अवतार के बारे में श्रोताओं और श्रद्धालुओं को बताया. उन्होंने कहा कि मनुष्य को दिखावा न करते हुए भगवान को सच्चे हृदय से याद करना चाहिए. तपस्या और निश्चल प्रेम से ही भगवान भक्त के सामने प्रकट होते हैं. भागवत कथा सुनने से उर्जा का संचार होता है. महाराज ने नरसिंह अवतार चरित्र का वर्णन किया। श्रद्धालुओं को बताया कि भक्तों की रक्षा करने के लिए भगवान को नरसिंह का अवतार लेना पड़ा.
27 नवंबर तक चलेगी भागवत कथा
इसकी जानकारी देते हुए कौशल्या देवी जगनानी ने बताया कि श्रीमदभागवत कथा सप्ताह ज्ञानयज्ञ 27 नवंबर तक चलेगा. महायज्ञ का प्रारंभ हो चुका है. 24 नवंबर को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव और 25 नवंबर को गोवर्धन पूजा,26 नवंबर को उद्भव चरित्र,श्रीकृष्ण रुकमणी विवाह है. 27 नवंबर को सुदामा चरित्र पूर्णाहुति है. नम्रता जगनानी ने बताया कि श्रीमदभागवत कथा का आयोजन हर रोज दोपहर ढ़ाई बजे से लेकर 6:30 बजे तक है। मौके पर मनोज कुमार जगनानी,मुकेश कुमार जगनानी,पार्थ जगनानी,सिद्धार्थ जगनी,निपुण जगनानी समेत अन्य मौजूद थे.