Chhapra Desk- छपरा में बेखौफ अपराधियों ने कोलकाता के आभूषण व्यवसायी से एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है. जिसमें पुलिस के वेश में अपराधियों ने पुलिस लिखी बोलेरो से पीछा कर पहले आभूषण व्यवसायी की कार रुकवाई, जिसके बाद तलाशी के नाम पर बैग से नकद एवं आभूषण जब्त कर लिया. जिसके बाद जांच की बात कह व्यवसायी को कार में रुकने की बात बोल कर वे अपने वाहन तक पहुंचे और जब तक उक्त व्यवसायी कुछ समझ पाता तब तक अपराधी वहां से फरार हो गये. इस घटना में तीन अपराधी पुलिस की वर्दी में बताए गए हैं. वहीं उनके द्वारा प्रयोग की गई बोलेरो पर भी पुलिस का स्टीकर लगा हुआ था. इस घटना के बाद जिला प्रशासन की नींद उड़ गई. प्रशासन मामले की जांच को लेकर छानबीन एवं अपराधियों की धरपकड़ को लेकर प्रयास में जुटी है. लेकिन शाम तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग सका है. घटना बीती देर रात्रि की बताई जा रही है. इस घटना में करीब 20 लाख रुपए की लूट हुई है, जिसमें नकद एवं आभूषण दोनों ही शामिल है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोलकाता के आभूषण व्यवसायी निपन दास व्यापार के सिलसिले में छपरा आते जाते रहते थे. बीते दिन वह छपरा में आभूषण व्यवसायियों से लेनदेन के उपरांत अपनी कार से मुजफ्फरपुर जा रहे थे. इसी बीच गड़खा थाना अंतर्गत केवानी गांव के समीप पुलिस लिखी बोलेरो से अपराधियों ने उनकी कार को ओवरटेक कर जांच के नाम पर रोक लिया. जिसके बाद तीन पुलिस वर्दी धारी उनके पास पहुंचे और कार की तलाशी एवं जांच की बात कही. जांच के क्रम में उनके द्वारा कार की सीट पर रखे आभूषण एवं नकद के रुपयों का थैला उठा लिया गया और उसमें से आभूषण एवं नकद को जांच के नाम पर जब्त कर लिया. साथ ही उनको कार में रहने की बात बोल कर वे बोलेरो के पास आये और नकद एवं आभूषण लेकर फरार हो गये. इसके बाद उक्त व्यवसायी के द्वारा इस बात की सूचना अन्य स्वर्णकार एवं स्थानीय पुलिस को दी गई सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया वहीं पुलिस दिनभर इस मामले की जांच में जुटी रही.
क्या कहते हैं एसपी?
इस घटना की पुष्टि करते हुए सारण एसपी संतोष कुमार ने बताया कि कोलकाता के एक व्यवसायी को पुलिस का स्टीकर लगे वाहन से ओवरटेक कर पुलिस की वर्दी में मौजूद अपराधियों के द्वारा जांच के नाम पर कार को रुकवाया गया और कुछ दूर आगे सड़क से कच्ची सड़क पर उस कार को ले जाकर जांच की गई और जांच के दौरान उनके द्वारा कार के बैग में रखे करीब ₹20 लाख के नकद एवं आभूषण लूट की घटनाओं को अंजाम दिया गया. पुलिस इस मामले में अपराधियों की धरपकड़ को लेकर अनुसंधान में जुटी है. वही एसपी ने बताया कि इस मामले में अनुसंधान के साथ आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. शीध्र ही मामले का उद्भेदन किया जाएगा.