छपरा में भूमि विवाद को लेकर हुई चाकूबाजी में दो भाई गंभीर

Chhapra Desk – छपरा जिले के पानापुर थाना अंतर्गत बेतौरा गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई चाकूबाजी में दो भाइयों को चाकू घोंप जख्मी कर दिया गया. जिसके बाद उन्हें जख्मी हालत में स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उन्हें छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

जख्मी दोनों भाइयों का उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. गंभीर रूप से जख्मी दोनों भाई पानापुर थाना क्षेत्र के बेतौरा गांव निवासी प्रेम शंकर सिंह के 35 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार एवं 30 वर्षीय पुत्र नवीन कुमार सिंह बताए गए हैं. घटना के संबंध में जख्मी युवकों ने बताया कि एक विवादित जमीन पर 107 की कार्रवाई हुई है.

बावजूद इसके विपक्षियों के द्वारा उस भूमि पर निर्माण कार्य कराया जा रहा था. जिसको लेकर उनके द्वारा विरोध किया गया. जिसको लेकर उन लोगों के द्वारा दोनों भाइयों को चाकू घोंप कर जख्मी कर दिया गया. फिलहाल जख्मी दोनों भाइयों का उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़