भविष्य को बचाने के लिए सभी मिलकर करें पौधरोपन : डीजी, रोटरी क्लब

Chhapra Desk – रोटरी क्लब छपरा के डिस्ट्रिक गर्वनर प्रतिम बनर्जी गुरुवार को छपरा पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले शहर के शाह बनवारी लाल स्थित रोटरी क्लब कार्यालय पहुंचकर पौधरोपण किया. मौके पर डीजी श्री बनर्जी ने कहा कि रोटरी क्लब छपरा की टीम काफी उर्जावान है. काफी बेहतर तरीके से काम कर रही है. सामाजिक मामलों में गतिविधि बढ़ी है. क्लब स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़कर हिस्सा ले रही है.पौधरोपन करने के बाद उन्होंने कहा कि पर्यावारण को स्वच्छ रखने के विषय समाज को सोचना चाहिए और आवश्यक कदमों को उठाना चाहिए.

रोटरी इसके लिए लोगों के साथ कदम से कदम मिलाकर पौधरोपन का कार्य आगे भी करेगी. श्री बनर्जी ने पार्यावरण को दूषित होने पर चिंता जताते हुए कहा कि अगर मुनष्य अभी भी नहीं समझा तो भविष्य खतरे में है. चाहे दिल्ली हो या अन्य बड़े शहर. वहां का वातारण इतना दूषित हो चुका है कि लोगों का रहना मुश्किल हो गया है. पौधा लगाने से आपको ऑक्सीजन मिलता है. उन्होंने कोरोना काल में हुई मुसीबतों की चर्चा करते हुए कहा कि उस वक्त एक-एक सास को लेकर लोग तरप रहे थे. आज उस सांस की कीमत हम पौधरोपन कर ही चुका सकते है. इस कार्य में सभी को आगे आना होगा. रोटरी की टीम हर जिले में अभियान चलाकार इसमें हिस्सा लेगी. इसको लेकर उन्होंने रोटरी क्लब छपरा के अध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह को भी दिशा-निर्देश दिये.

यातायात सुधार के लिए रोड बैरिकेटर्स किया गया प्रदान

यातायात सुधार के लिए रोटरी क्लब छपरा की ओर से डीजी प्रतिम बनर्जी ने पुलिस को रोड बैरिकेटर्स प्रदान किया. दो बैरिकेटर्स को ओवरब्रिज साढ़ा ढ़ाला के नीचे लगाने के लिए दिये गये. वहां पर आये दिन बैरिकेटरर्स नहीं होने से जाम की समस्या उत्पन्न होती है. ऐसे में क्लब ने यह पहल की है. ताकि आम जनों को जाम की समस्या नहीं झेलनी पड़े. मौके पर मौजूद रोटरी क्लब के अध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि पहले भी कई ट्राफिक प्वाइंट पर बैरिकेटर्स दिया जा चुका है. ट्रैफिक पुलिस को यातायात सुधार के लिए हरसंभव मदद की जायेगी. इस मौके पर रोटेरियन डॉ मृदुल शरण, डॉ शहजाद आलम, प्रो आशा शरण, अमरेश मिश्रा, डॉ पार्थ सारथी गौतम, सुमेश कुमार, पुनीतेश्वर,करुणा सिन्हा, डॉ सुरेश कुमार सिंह समेत अन्य रोटेरियन मौजूद थे.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़